"एक पेड़ अपनों के नाम "अभियान

प्रियजनों की याद में वृक्षारोपण अभियान

“एसआरडी फाउंडेशन “ SRD FOUNDATION द्वारा जयपुर शहर के मोक्षधामों के कार्यकर्ताओ के सहयोग से प्रारंभ “एक पेड़ अपनों के नाम “(EK PED APNO KE NAM )अभियान के अंतर्गत अपने दिवंगत प्रियजनों की याद में जयपुर शहर के लगभग 40 मोक्षधामों में पेड़ लगाने हेतु “ प्रियजन स्मृति वृक्षारोपण संकल्प पत्र “ भराये जा रहे हैं l संकल्प पत्र में न्यूनतम एक एवं अधिकतम कितने भी पेड़ भरे जा सकते है l

अभियान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न केवल पेड़ लगाने हेतु संकल्प पत्र भराये जाते हैं बल्कि मोक्षधाम में आने वाले परिजनों को यह भी संकल्प कराया जाता है कि वे अपने पड़ोसियों,मित्रों एवं रिश्तेदारों को भी पेड़ लगाने हेतु प्रेरित करेंगे |

मीडिया

प्रियजनों की याद /अवसर पर वृक्षारोपण की मीडिया कवरेज

एक पेड़ अपनों के नाम

प्रियजनों की स्मृति / अवसर पर वृक्षारोपण अभियान

7000+

50+

मुक्ति धाम

रखरखाव की जिम्मेदारी

पेड़

हवा हो रही शुद्ध