मेरी संकल्पना

यह पेड़ उस व्यक्ति या अवसर की स्मृति में है, जिसने मेरे जीवन को विशेष बनाया।

जैसे यह वृक्ष बड़ा होकर छाया और जीवन देगा, वैसे ही मेरी भावनाएं और यादें भी समाज में हरियाली लाएंगी।

मैं यह वचन देता/देती हूँ कि मैं मेरे द्वारा लगाये गये इस वृक्ष की देखभाल करूंगा/करवाऊंगा।

यह मेरा छोटा-सा प्रयास है – एक हरित, सुंदर और भावनाओं से भरी धरती की ओर

एक पेड़ अपनों के नाम अभियान

प्रियजनों की याद / विशिष्ट अवसर पर पेड़ लगाने का अनूठा अभियान

स्मृति वृक्षारोपण

जयपुर के मोक्षधामों के सहयोग से दिवंगत प्रियजनों की याद में वृक्षारोपण का संकल्प I

मोक्षधामों में वृक्षारोपण संकल्प

संकल्प पत्र भरकर प्रतिवर्ष लगभग 7000 पेड़ लगाने का लक्ष्य I

एक विचार ,एक पेड़ ,एक नाम -एक हरियाली भरा कल

प्रियजनों को हरित श्रद्धांजलि

पेड़, स्मृति, अभियान